"इसमें तेरी खता नहीं कि,
ये ठोकर मेरी गलती कि सजा थी,
चलने से पहले ही, निगाह की होती तो,
मखमल में दबे कंकड़ निगाह में होते॥
********************
आह पे आह लेते है तेरी आने कि आहात से,
दिल को यकीन नहीं होता कि तेरी आहात सिर्फ मेरी निगाह में है॥
*********************
ओ हर बार गुनाह का इल्जाम पे इल्जाम लगते गए।
और मै शर्मिंदा होता रहा॥
sukra है उनकी बेवफाई का,,
जो ख्याल दिला गयी मै बेगुनाह था॥
*********************
इतनी अनमोल धरोहर तुझपे लुटा बैठे ।
कुछ पअल के विह्स्वास पे जिंदगी दे बैठे ।
पता न थे खुले जो राज तेरे, मेरे जाने के बाद, वरना
सजी थी सूली, खुद कि जगह तुझे सुला देते॥
***************************
दक्षिण एशिया की शांति तलवार की धार पर — लाल किले के निकट धमाका क्षेत्रीय
स्थिरता पर नया प्रश्नचिह्न
-
*दक्षिण एशिया इस समय एक बारीक तलवार की नोक पर खड़ा है। दिल्ली में लाल किले
के पास हुआ कायराना धमाका अब तक भारत सरकार द्वारा आतंकी कार्रवाई घोषित नहीं
कि...
1 week ago


0 comments:
Post a Comment